Thursday 1 December 2016

इस साल 150 खेल मैदानों के लिए बजट दिया गया- मुख्यमंत्री

पिछले दो सालों में राज्य के भीतर खेल सुविधाएं विकसित करने में बहुत अच्छा काम किया गया है। राज्य में दो इंटरनेशल और 6 नेशनल स्टेडियम तैयार किए गए हैं। इसके साथ हाई एल्टीट्यूड मैदान भी उत्तराखंड में विकसित किए गए हैं। ये जानकारी राज्य के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पूर्व सैनिकों के एक कर्यक्रम में दी। इस मौके पर सीएम ने राज्य की खेलनीति की खासियत बताते हुए कहा कि सरकार ने जो खेल नीति तैयार की है उससे राज्यन के खिलाड़ियों का न केवल मनोबल बढा है बल्कि आयोजित खेलों में उनका उत्साह भी देखने को मिला है। सीएम ने कहा कि इस वित्तीय साल मे सरकार ने राज्ये के भीतर डेढ सौ खेल मैदानों के लिए बजट आवंटित किया है।

No comments:

Post a Comment