Friday 6 January 2017

OROP को अपने घोषणा पत्र में शामिल करेगी कांग्रेस: हरीश रावत

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही राजनितिक दलों ने अपने-अपने चुनाव घोषणा पत्र पर काम तेज कर दिया है। माना जा रहा है कि जल्द ही सभी राजनीतिक दल अपना-अपना घोषणा पत्र जारी कर देंगे। वहीं अपना घोषणा पत्र जारी करने से पहले ही कांग्रेस ने राज्य में बड़ी तादाद में मौजूद भूतपूर्व सैनिकों को साधने के लिए वन रैंक वन पेंशन के मुद्दे को अपने घोषणा पत्र में शामिल करने की बात कही है। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ट्विट कर खुद इस बात की जानकारी दी है। रावत ने ट्विट किया कि उत्तराखण्ड कांग्रेस के घोषणा पत्र में OROP को शामिल किया जाएगा। 
गौर करने वाली बात ये है कि केंद्र की मोदी सरकार ये दावा करती रही है कि उन्होंने वन रैंक वन पेंशन को लागू कर दिया है और इसका लाभ भूतपूर्व सैनिकों को मिल भी रहा है। ऐसे में देखना होगा कि भाजपा इस पर क्या प्रतिक्रिया देती है।

No comments:

Post a Comment